Saturday, October 26, 2024

Ram Mandir: डिंपल यादव बोलीं, अब तक नहीं मिला राम मंदिर का न्योता लेकिन आने वाले दिनों में…

लखनऊ। रघुनंदन के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गया है। आज शनिवार यानी 19 जनवरी को अनुष्ठान का पांचवां दिन है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राम मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। मेहमान अयोध्या पहुंचने लगे हैं। इसी बीच सपा सांसद डिंपल यादव ने कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

अयोध्या जाएंगी डिंपल

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद व पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा कि मुझे अभी तक आमंत्रण नहीं मिला है। लेकिन जैसा मैंने पहले कहा कि जब भगवान बुलायेंगे हम उस वक़्त जरूर जायेंगे। आने वाले दिनों में आप देखिएगा कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या जाऊंगी। इसके अलावा ED और सीबीआई के इस्तेमाल को लेकर भी डिंपल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार इसका विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है। बता दें कि डिंपल से लालू यादव को मिले नोटिस को लेकर सवाल किया गया था।

हिंगलाज शक्तिपीठ का जल आएगा अयोध्या

इधर शुक्रवार शाम 7 बजे से अस्थायी मंदिर में रामलला के दर्शन बंद कर दिए गए। अब श्रद्धालु 23 जनवरी से नए मंदिर में भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे। आज वास्तु शांति पूजा के बाद रामलला को सिंहासन पर बैठाया जायेगा। वहीं पाकिस्तान से हिंगलाज शक्तिपीठ का जल भी अयोध्या पहुंचेगा। इसके अलावा कई देशों का जल अयोध्या लाया गया है।

Latest news
Related news