लखनऊ। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। चुनाव के पहले राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। सपा और कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर एक दूसरे पर हमलावर है। इसी बीच सपा नेता रामगोपाल यादव ने एमपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अपने निशाने पर लिया है। […]
लखनऊ। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। चुनाव के पहले राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। सपा और कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर एक दूसरे पर हमलावर है। इसी बीच सपा नेता रामगोपाल यादव ने एमपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अपने निशाने पर लिया है।
दरअसल समाजवादी पार्टी पर कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के बयानों के बारे में जब रामगोपाल यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि “हमें इनपर कुछ नहीं कहना है, ये छुटवइये नेता हैं।” बता दें कि इससे पहले कमलनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश को लेकर मीडिया के सामने कहा था कि “अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश…” .
अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस को जब समर्थन की जरूरत थी उस समय समाजवादी पार्टी ने उसका समर्थन किया। जिस समय कांग्रेस के नेताओं से बात हुई उस समय मैंने कहा था कि जो हमसे सहयोग लेना चाहो ले लो, हम भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे। हमें आश्वासन दिया गया कि विधानसभा चुनाव में हमें लगभग 6 सीटें दी जा सकती हैं लेकिन जब कांग्रेस की सूची आई तो हमारी जीती हुई सीटों पर भी उन्होंने प्रत्याशी घोषित कर दिया।