Wednesday, September 25, 2024

NDA में शामिल होने के बाद सीएम योगी संग राजभर की पहली तस्वीर आयी सामने, इन मुद्दों पर हुई बात

लखनऊ। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गयी है। चुनाव से पहले बीजेपी भी सभी छोटे-छोटे दलों को साधने की कोशिश में लगी हुई है। इसी कड़ी में यूपी के पूर्व मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर हाल ही में राजग में शामिल हुए हैं। राजभर के NDA में आने पर कई बीजेपी नताओं ने ट्वीट किया लेकिन सीएम योगी कुछ नहीं बोले। इसपर कयास लगने लगा कि राजभर के शामिल होने से सीएम योगी खुश नहीं है। इसी बीच राजभर ने सीएम योगी से मुलाकात की है। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट किया है। तस्वीर में सीएम योगी के साथ राजभर के दोनों बेटे अरुण और अरविंद भी नजर आ रहे हैं।

जनकल्याण के मार्ग पर चल रहे योगी

ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर लिखा है कि NDA में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाक़ात हुई। चर्चा के दौरान भर/राजभर जाती को अनुसूचित जनजाति का दर्जा( इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश का पालन) के लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने पर सहमती हुई है। जनकल्याण के मार्ग पर चलते हुए योगी जी ने उत्तर प्रदेश को उन्नति की जो ऊंचाइयां दी है। वह निश्चित रूप से अभूतपूर्व है।

सीएम योगी की तारीफ

इससे पहले सीएम योगी की तारीफ करते हुए ओपी राजभर ने कहा था कि आज़ादी के बाद से यूपी के अब तक जितने भी सीएम रहे हैं उसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे ज्यादा मेहनती है। अगर सबसे ज्यादा मेहनत किसी ने धरातल पर किया है तो वो सीएम योगी ने किया है। बता दें कि 2017 में पहली बार बीजेपी और सुभापसा साथ आए थे। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजभर ने सीएम योगी के खिलाफ मोर्चा खोलकर बीजेपी गठबंधन से नाता तोड़ लिया था।

Latest news
Related news