Friday, October 25, 2024

“नफ़रत के बाज़ार के अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हो गए हैं राहुल गांधी”, जानिए क्यों भड़के केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राहुल गांधी पर भड़क गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि वो नफ़रत के बाज़ार के अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को अयोग्य और असक्षम करार दिया।

बदहजमी का शिकार गांधी परिवार

बता दें कि गुरुवार को ट्वीट करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी ने यह बताकर कि उन पर ज़्यादा मानहानि के केस चल रहे हैं, इससे अपनी अयोग्यता व अक्षमता साबित कर दी है। गांधी परिवार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वव्यापी लोकप्रियता से बदहजमी का शिकार है। इसका उनके पास इलाज भी नहीं है।

राजनीतिक कुंठाग्रस्त से पीड़ित है कांग्रेस

केशव प्रसाद मौर्य इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भारत को दुनिया में बदनाम करने का ठेका कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी एंड कंपनी ने राजनीतिक कुंठाग्रस्त होने के कारण से लिया है। वो नफ़रत के बाज़ार के अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हो गए हैं।

इस वजह से भड़के केशव प्रसाद

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि आज के समय में जो भारतीय मुस्लिमों के साथ हो रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के दलितों के साथ हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है।

Latest news
Related news