Monday, November 25, 2024

संभल हिंसा मामले में राहुल गांधी हुए आगबबूला, मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

लखनऊ: संभल स्थित जामा मस्जिद में रविवार को सर्वे के बाद आसपास के इलाकों में हिंसा का माहौल बना हुआ है। इस वजह से इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज सभी बंद कर दिए गए हैं। वहीं पुलिस के मुताबिक इस घटना में अभी तक 20 लोग घायल और चार लोगों की मौत हुई है। अब इस घटना को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण- राहुल गांधी

इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि, “संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा, “प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना – जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है। भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं।”

राहुल ने आगे लिखा, “मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफ़रत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।”

30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

बता दें कि संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई है. इस हिंसा के बाद संभल तहसील में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और स्कूल 25 तारीख तक बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा जिले में भारतीय न्यायिक संहिता (बीएनएस) 163 के तहत 30 नवंबर तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इसके साथ ही बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.

Latest news
Related news