Thursday, November 21, 2024

Protest: गर्भवती महिला के हादसे में सपा और कांग्रेस नेता का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

लखनऊ। अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेता काशिफ आबदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आगा यूनिस पर जनता को भड़काकर जाम लगाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। उनके अलावा 100 महिला और पुरुष पर भी पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। शिकायत में पुलिस ने 5 घंटे रोड पर जाम लगाने की बात को स्वीकारा है। साथ ही उपरोक्त दोनों नेताओं पर को जाम के लिए लोगों को उकसाने और पुलिस के काम बाधा डालने के आरोप लगाए है।

दर्ज की गई शिकायत झूठी है

पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत का विरोध भी शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी के नेता आगा यूनिस और कांग्रेस की जिला अध्यक्ष जरीन आगा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए दर्जनों महिलाएं और पुरुष पर दर्ज शिकायत को कांग्रेस नेता और अन्य लोगों ने झूठा बताया है। इसको लेकर जिलाधिकारी अलीगढ़ को उनके द्वारा एक मांग पत्र देते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष जरीन आगा के द्वारा मांग की गई है कि जिस तरह से लोगों को भड़काने का मुकदमा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर लगाया गया है वह सरासर गलत है।

शिकायत वापस न लेने पर धरना

जरीन आगा का दावा है कि पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए शिकायत दर्ज है। जबकि आगा यूनिस के द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास करते हुए महिला को मुआवजे की मांग की थी, लेकिन पुलिस के द्वारा उल्टा कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस के द्वारा मृतक महिला के साथ जो हरकतें हुई थी। उस मामले में पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए थी। पुलिस के द्वारा अपना बचाव करते हुए कांग्रेस नेता पर कार्रवाई की है। यदि जल्द कांग्रेस नेता और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज शिकायत को वापस नहीं लिया गया तो, जेल भरो आंदोलन अलीगढ़ के लोगों के द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार सांकेतिक धरना जिलाधिकारी कार्यालय पर किया गया है।

Latest news
Related news