Saturday, October 26, 2024

प्रधानमंत्री राम मंदिर का श्रेय लेने में जुटे… कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का PM मोदी पर निशाना

लखनऊ। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह (Ram Mandir )का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। समारोह के लिए अवध में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसमें देशभर के साधु -संत जुटेंगे। इसी बीच कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

भाजपा मंदिर पर कब्ज़ा करना चाहती

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि पीएम मोदी पूरे देश से कह रहे हैं कि दिवाली मनाई जाए। वो श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी पूरे देश को ये संदेश दे रही है कि राम मंदिर उन्होंने बनाया है। ये राजनीति नहीं है तो क्या है? राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बना है। लेकिन ऐसा लगता है कि जैसे भाजपा तो राम मंदिर पर अपना कब्जा जमाना चाहती है।

पीएम ने की दिए जलाने की अपील

बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। साथ ही करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी देशवासी अपने-अपने घरों में श्री रामज्योति जलाएं।

Latest news
Related news