Friday, November 22, 2024

प्रमोद कृष्णम ने टीएमसी को बताया सबसे बड़ी नौटंकी, ममता पर लगाया बीजेपी से मिले होने का आरोप

लखनऊ। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उसे लेकर सियासत तेज हो रही है। विपक्ष भाजपा पर राम मंदिर के जरिए लोकसभा चुनाव को भुनाने का आरोप लगा रहा है। पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा राम मंदिर के नाम पर चुनाव से पहले नौटंकी कर रही है। इस बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है।

सबसे बड़ी नौटंकी टीएमसी

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ममता बनर्जी के इस बयान पर कहा है कि मुझे लगता है कि सबसे बड़ी ‘नौटंकी’ टीएमसी है। अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि ममता दीदी और बीजेपी मिली हुई हैं। इसलिए मुझे लगता है कि सभी राजनीतिक दल ड्रामा थिएटर बन गए हैं। यदि आप नाटक भी करते हैं, तो उसे मूल रूप में ही करें।

ममता बनर्जी ने क्या कहा?

बता दें कि इससे पहले मंगलवार यानी 9 जनवरी को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए भाजपा नौटंकी कर रही है। मैं ऐसे त्योहार में विश्वास करती हूं जो सबको साथ लेकर चलता है, सबकी बात करता है। बीजेपी को जो करना है करे लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की उपेक्षा करना ठीक नहीं है। जब तक मैं जीवित हूं हिंदू और मुसलमानों के बीच कभी भेदभाव नहीं होने दूंगी।

Latest news
Related news