लखनऊ। बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली बैठक को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जायेगी। पटना में विपक्षी दलों के नेताओं का जुटान शुरू हो चुका है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में हो रही यह बैठक काफी अहम होने वाली है।
सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर
वहीं इस बैठक में शामिल होने सपा अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पटना जायेंगे। बैठक से पहले सपा कार्यालय के बाहर बैनर-पोस्टर लगाये गए हैं। इस पोस्टर में लिखा है कि, ‘2024 का आगाज 80 हराओ, बीजेपी हटाओ’ . साथ ही ये भी लिखा गया है कि भाजपा को हराने वाले दल साथ आएं। बता दें कि बैनर-पोस्टर सपा नेता आशुतोष सिंह द्वारा लगाए गए हैं।
ये बड़े नाम शामिल
बता दें कि पटना में 23 जून यानी कि शुक्रवार को होने वाली महाबैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, भगवंत मान, महबूबा मुफ्ती जैसे नेता शामिल होंगे। विपक्षी एकता की महाबैठक की अगुवाई सीएम नीतीश कुमार करेंगे। जबकि राजद प्रमुख लालू यादव भी सक्रिय भूमिका में नजर आएंगे।