Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Politics: अखिलेश यादव ने मंगेश एनकाउंटर केस में योगी सरकार को घेरा

Politics: अखिलेश यादव ने मंगेश एनकाउंटर केस में योगी सरकार को घेरा

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के मामले में कहा कि यह एनकांउटर नहीं बल्कि हत्या है। मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर झूठी कहानी बताई जा रही है। मंगेश यादव की हत्या की गई है। एसटीएफ की टीम उसे उठाकर ले गई और उसे […]

Advertisement
Politics
  • September 12, 2024 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के मामले में कहा कि यह एनकांउटर नहीं बल्कि हत्या है। मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर झूठी कहानी बताई जा रही है। मंगेश यादव की हत्या की गई है। एसटीएफ की टीम उसे उठाकर ले गई और उसे मार डाला।

पीडिए को निशाना बनाया गया

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार में दिमाग होता तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं करते। सरकार ने कैसी होशियारी दिखाई की, चप्पल में एनकाउंटर कर दिया तो यह झूठा एनकाउंटर था। सबसे ज्यादा एनकाउंटर पीडिए परिवार का किया जा रहा हैं। भाजपा ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर का राज्य बना दिया है।पूरा देश जानता है की भाजपा के काल में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं।

माता प्रसाद ने भी सरकार पर बोला हमला

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह केवल गरीबों को लूट रहे हैं। हाथ पैर बांधकर एनकाउंटर का नाम दिया जा रहा है। जिसके मूह पर टेप लगाया गया हाथ पैर बांधे गए। आज हम सुल्तानपुर के मृतक के परिजन मिले, जो इंजीनियर था क्या वह ऐसा कर सकता हैं? तस्वीर देखकर कौन नही बता सकता है कि यह झूठा एक्नाउंटर नही हैं। जो हार्टलेस हैं उससे क्या उम्मीद करें हम लोग।

एनकाउंटर की बैठकर बनाते थे रणनीति

मैं वह वीडियो नहीं दिखाना चाहता हूं जिसमे बहुत गंदी भाषा का उपयोग किया गया हैं, उसमे असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल किया गया हैं। जहां यह सरकार लूट कर रहीं हैं वहीं फर्जी एनकाउंटर से डराना चाहती हैं। फर्जी तरीके से ढूंढ- ढूंढ कर PDA के लोगों के एनकाउंटर हो रहे हैं। एनकाउंटर की रणनीति भी अधिकारी बैठ कर बनाते हैं।


Advertisement