Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • इंडिया VS भारत पर छिड़ा सियासी संग्राम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- लोगों के दिलों में INDIA

इंडिया VS भारत पर छिड़ा सियासी संग्राम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- लोगों के दिलों में INDIA

लखनऊ। भारत की राजधानी नई दिल्ली में 9-10 सितंबर के बीच जी-20 बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक निमंत्रण पत्र भेजा गया है जिस पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखा गया है। इस इन्विटेशन कार्ड को लेकर अब सियासी संग्राम छिड़ गया […]

Advertisement
  • September 5, 2023 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। भारत की राजधानी नई दिल्ली में 9-10 सितंबर के बीच जी-20 बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक निमंत्रण पत्र भेजा गया है जिस पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखा गया है। इस इन्विटेशन कार्ड को लेकर अब सियासी संग्राम छिड़ गया है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

लोगों के दिलों में इंडिया

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इनख़बर से बात करते हुए कहा कि ये सीधे-सीधे घबराहट का नतीजा दिख रहा है। इंडिया हिन्दुस्तान की मिट्टी में है। लोगों के दिलों में इंडिया राज कर रहा है, आप इसे कैसे बदल सकते है? आपके बदलने से ये नाम नहीं बदल सकते हैं। दरअसल बीजेपी इंडिया शब्द से परेशान हो गयी है और घबरा गयी है।

बीजेपी को हो रही घबराहट

अजय राय ने आगे कहा कि बीजेपी ये सब काम घबराहट में कर रही है। इससे पहले मेक इन इंडिया, मेक फॉर इंडिया तमाम बातें आ रही थी और अब वो मैदान छोड़ रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी-20 डिनर के लिए जो इन्विटेशन कार्ड भेजा है उसमें India की जगह Bharat लिखा गया है।


Advertisement