Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi In Varanasi: आज वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

PM Narendra Modi In Varanasi: आज वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार (17 दिसंबर) से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान उनके वाराणसी में चार प्रमुख जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम होने हैं। जिसमें वो सबसे पहले वाराणसी के कटिंग मेमोरियल स्कूल में भारत विकास संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। जिसके बाद वह नमो घाट […]

Advertisement
Narendra Modi
  • December 17, 2023 5:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार (17 दिसंबर) से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान उनके वाराणसी में चार प्रमुख जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम होने हैं। जिसमें वो सबसे पहले वाराणसी के कटिंग मेमोरियल स्कूल में भारत विकास संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। जिसके बाद वह नमो घाट पर काशी तमिल संगमम द्वितीय का शुभारंभ भी करेंगे। साथ ही रविवार रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह वाराणसी के उमरहाँ स्थित स्वर्वेद मंदिर वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। इसके अलावा कल वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा में बड़ी जनसभा को भी पीएम संबोधित करेंगे।

पीएम की सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी का ये दो दिवसीय काशी दौरा काफी अहम माना जा रहा है। जिसमें विशेष तौर पर संसद भवन में बीते दिनों हुई घटना के बाद काशी दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम संबंधित सुरक्षा व्यवस्था को भी काफी बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे पर उनके सुरक्षा को लेकर एडीजी रामकुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर बीते दिनों हुई घटना बेहद गंभीर है और इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के सेवापुरी विधानसभा स्थित जनसभा कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों स्थलों की सुरक्षा और मजबूत होगी। इसपर ध्यान देते हुए हर चेकिंग पॉइंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दूसरे जिलों से भी RAF, CRPF, PSC के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों की टीम बुलाई गई है।

जनता से की अपील

पुलिस अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि ऐसी कोई भी गैर जिम्मेदाराना हरकत कार्यक्रम के दौरान ना करें जिससे जनसभा व कार्यक्रम स्थलों पर अस्थिरता की स्थिति पैदा हो। बता दें कि सेवापुरी विधानसभा में तकरीबन 30,000 से अधिक लोगों के आने की संभावना है। प्राथमिकता है की जनसभा व अन्य कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया जाए।

तैयारी पूरी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं। इसको लेकर काशी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत की जोरदार तैयारी की है। तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद पहली बार पीएम मोदी काशी पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जिन मार्गों से गुजरेगा वहां पर बड़े-बड़े होर्डिंग-पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। शहर को भी खूब सजाया गया है। इसको लेकर भाजपा पदाधिकारी ने क्षेत्रीय संगठन के साथ बड़ी बैठक भी की ।


Advertisement