Sunday, November 10, 2024

आज वराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री, 5 घंटे में 1780 करोड़ का देंगे सौगात

वराणसी: शुक्रवार 24 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वराणसी के दौरे पर हैं. वराणसी में प्रधानमंत्री करीब 5 घंटे बिताएंगे और उसके साथ ही 1780 करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे पीएम मोदी रुद्राक्ष कनवेंशन सेंटर में वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधीत करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविधालय के मैदान से वराणसी से करीब 1780 करोड़ रुपये से अधिक की अलग-अलग परियोजनाओं का तोहफा शहर को देंगे.

बनारस में 5 घंटे बिताएंगे प्रधानमंत्री

इस कार्यक्रम स्थल पर करीब 20 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बैठक भी की है. इसके साथ ही रुद्राक्ष कनवेंशन सेंटर में पीएम मोदी स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें स्टॉप टीवी पार्टनरशिप संयुक्त राष्ट्र की ओर से होस्ट किया गया एक संगठन है जो टीबी प्रभावित लोगों की अवाजों को बुलंद करता है.

देश का पहला पैसेंजर रोपवे

इसके साथ ही देश को पहला पैसेंजर रोपवे मिलने वाला है प्रधानमंत्री वराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास करने वाले हैं. इस रोपवे प्रोजेक्ट की लागत करीब 654 करोड़ रुपए तक है. इस रोपवे की लंबाई 3.75 किलोमीटर होगी इसके साथ ही इसमें पांच स्टेशन भी होंगे. इससे रहवासियों के साथ-साथ तिर्थयात्रियों को भी फायदा पहुंचेगा.

भगवानपुर में 300 करोड़ की परियोजना

अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत बनारस के भगवानपुर में 300 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले 55 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला रखने वाले हैं.

1780 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी बनारस में अपने पांच घंटे बिताने वाले हैं. इस दौरान देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की प्रधानमंत्री सौगात देंगे और कई और परियोजनाओं की भी अधारशिला रखेंगे. 5 घंटे में प्रधानमंत्री बनारस को पूरे 1780 करोड़ की सौगात देने वाले हैं.

Latest news
Related news