लखनऊ। अयोध्या में 22 जनवरी को हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार से मिशन 2024 का आगाज करेंगे। पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव के पहले पहली रैली का शंखनाद करेंगे। पीएम की रैली रामलहर के माहौल में बीजेपी अपने चुनावी अभियान का शुरुआत करेगी। दरअसल […]
लखनऊ। अयोध्या में 22 जनवरी को हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार से मिशन 2024 का आगाज करेंगे। पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव के पहले पहली रैली का शंखनाद करेंगे।
रामलहर के माहौल में बीजेपी अपने चुनावी अभियान का शुरुआत करेगी। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले देश भर में चुनावी रैलियां और रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में तीन रैलियां करेंगे। ब्रज और पश्चिम क्षेत्र की रैली बुलंदशहर में होगी। वहीं आगामी दिनों में गोरखपुर और काशी क्षेत्र की रैली आजमगढ़ व अवध एवं कानपुर क्षेत्र की रैली लखनऊ में होगी।
बता दें कि भाजपा ने तय रणनीति के अनुसार अलीगढ़ में प्रस्तावित रैली की जगह को बदलकर बुलंदशहर किया था। बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, ऐसे में पीएम मोदी यहां से रैली करके दलित वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे। साथ ही यह बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश है। रैली में 20 लोकसभा क्षेत्रों के करीब दो लाख से अधिक लोग जुट सकते हैं। बीजेपी उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है।