Tuesday, September 24, 2024

वाराणसी में पीएम मोदी: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले, आज काशी और गोरखपुर के लिए शुभ दिन

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले हैं। पीएम की अगवानी के लिए काशी सज-धज कर तैयार है। शुक्रवार दोपहर बाद पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 29 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे व वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ टिफिन बैठक भी करेंगे। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है।

चारों खाने चित हो जाएंगे विपक्षी

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पीएम मोदी का आज उत्तर प्रदेश में आगमन हो रहा है। काशी और गोरखपुर के लिए आज शुभ दिन है। पीएम मोदी गोरखपुर में गीता प्रेस के समारोह में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर यूपी के लोगों में बेहद उत्साह है। इसके अलावा विपक्ष की एकजुटता को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी यूपी में सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और लोकसभा के परिणाम में वो चारों खाने चित हो जाएंगे।

टिफिन बैठक में लेंगे भाग

पीएम मोदी शुक्रवार की देर शाम लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचेंगे। यहां से सीधे वाजिदपुर जाकर जनसभा करेंगे। इसके बाद मंडुवाडीह में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ टिफिन बैठक करेंगे। काशी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है, इस वजह से यह दौरा और भी अहम माना जा रहा है। पीएम के स्वागत के लिए शहर भर में भव्य सजावट देखने को मिल रही है।

Latest news
Related news