Friday, November 22, 2024

PM Modi in Agra: ताजनगरी में पीएम मोदी की जनसभा, बोले कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग का ठप्पा

लखनऊ/आगरा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताजनगरी (PM Modi in Agra) के कोठी मीना बाजार में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान जनसभा स्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पीएम का आगरा की धरती पर अभिनंदन। जिसके बाद पीएम मोदी ने राधे-राधे कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि पहले मैं कुछ देने के लिए आता था, आज मैं आपसे कुछ मांगने के लिए आया हूं। मैं आपसे विकसित भारत के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं। अगर भारत विकसित होता तो आपका भला होगा कि नहीं होगा।

फिर एक बार बीजेपी-एनडीए सरकार- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि जो हथियारों के दलाल हैं जो घूस देकर अपना काम कराने के एक्सपर्ट हो गए थे, पुरानी सरकारों में बैठे लोगों को भी मजा आता था। वे अब बौखला गए हैं। वे नाराज हो गए हैं। वे नहीं चाहते कि भारत आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा, फिर बार फिर बीजेपी-एनडीए सरकार लाना आवश्यक है। मोदी की गारंटी सबका साथ, सबका विकास ही है।

पीएम मोदी ने कहा सपा-कांग्रेस इंडी गठबंधन के लिए उनका वोट बैंक खास है। हमारा 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड हो या फिर भाजपा का संकल्प, हम जोर दे रहे हैं कि सरकारी योजनाओं का सबको लाभ मिले। जहां सैचुरेशन होता वहां सभी हकदारों को उनका हक मिलता है, हमारा सेकुलरिज्म भी वही है।

कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति ने देश को बांट कर रखा है। इसलिए आज मोदी तुष्टीकरण को समाप्त करके संतुष्टीकरण की ओर आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है, उस पर शत प्रतिशत मुस्लिम लीग का ठप्पा लगा है। कांग्रेस का पूरा घोषणापत्र सिर्फ वोट बैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है। हमारा घोषणापत्र देश को मजबूत बनाने के लिए समर्पित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, आजादी के बाद से ही यह स्पष्ट हो गया कि भारत में कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा, यह संविधान सभा में चर्चा करने के बाद तय हुआ। भारत का संविधान भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण की सहमति नहीं देता लेकिन कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो आए दिन बाबा साहेब, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की धज्जियां उड़ा देती है।

पीएम ने कहा इसी कांग्रेस ने कभी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अपने घोषणापत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की। देश की अदालत कांग्रेस को ऐसा करने से बार-बार मना कर चुकी है, इसीलिए कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू किया है। उन्होंने तरीका निकाला है कि जो OBC का 27% का कोटा है उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए।

तीसरे चरण में होगा चुनाव

दरअसल, आगरा (PM Modi in Agra) लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण यानी 7 मई को मतदान होगा। ऐसे में मतदान फीसद को बढ़ाने के लिए बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। वहीं मतदान के बाद 4 जून को मतगणना की जाएगी।

Latest news
Related news