लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष और सपा विधायक अतुल प्रधान के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मामला इतना बढ़ गया कि स्पीकर ने अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया और सदन से बाहर करने का आदेश दिया. इस घटना के […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष और सपा विधायक अतुल प्रधान के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मामला इतना बढ़ गया कि स्पीकर ने अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया और सदन से बाहर करने का आदेश दिया. इस घटना के बाद सदन में भारी हंगामा हुआ इतना ही नहीं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मार्शल को बुलाया गया.
ये मामला स्वास्थ्य के मुद्दे पर चल रही बहस के दौरान शुरू हुआ. सदन में चर्चा चल ही रही थी कि अचानक समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण के बीच तकरार तेज हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि स्पीकर को हस्तक्षेप करना पड़ा.
इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि योगी सरकार के मंत्री ने हमारे विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इस पर शिवपाल ने विरोध जताया और कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत है. घटना के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद यूपी विधानसभा के अंदर और बाहर हंगामा जारी है. अब देखना यह है कि इस विवाद के बाद विधानसभा के आगामी सत्रों में क्या माहौल बनता है.