Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PDA साइकिल यात्रा की शुरुआत, अखिलेश बोले- घूमेगा बदलाव का चक्का

PDA साइकिल यात्रा की शुरुआत, अखिलेश बोले- घूमेगा बदलाव का चक्का

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पीडीए साइकिल यात्रा की शुरुआत कर दी। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सपा अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अखिलेश यादव ने अपनी यात्रा को लेकर एक्स पर लिखा कि ‘सामाजिक न्याय’ […]

Advertisement
  • October 30, 2023 10:01 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पीडीए साइकिल यात्रा की शुरुआत कर दी। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सपा अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अखिलेश यादव ने अपनी यात्रा को लेकर एक्स पर लिखा कि ‘सामाजिक न्याय’ होगा पक्का, जब घूमेगा बदलाव का चक्का।

A फॉर अगड़ा

वहीं इस यात्रा से पूर्व अखिलेश यादव ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बीजेपी को अपने निशाने पर लिया। अखिलेश से जब पीडीए को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि PDA में ‘A फॉर अगड़ा भी है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में सब शामिल है। इसमें कोई ऐसा भी नहीं जो अलग हो। हम पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक-मुसलमान भाई की बात कर रहे हैं तो वहीं यह आधी आबादी और अगड़े समाज की बात भी करता है। यह यात्रा बीजेपी का पोल खोल रही है।

PDA की गढ़ी नई परिभाषा

ऐसा माना जाता है कि यूपी में अगड़ों की बड़ी संख्या बीजेपी के पक्ष में वोट करती है। इस देखते हुए अखिलेश ने PDA की नई परिभाषा दी है। अखिलेश के पीडीए में अगड़ों के शामिल होने से बीजेपी को परेशानी हो सकती है। अखिलेश ने कहा कि हम अगड़े हैं क्योंकि हमने विकास के काम कराए हैं जबकि वो उस काम पर फोटो खिंचवाए वो पिछड़ा है। बता दें कि अखिलेश ने इकाना स्टेडियम को लेकर कहा कि यह स्टेडियम सपा की देन है।


Advertisement