Monday, November 25, 2024

घोसी की हार का जिम्मेदार ठहराए जाने पर तिलमिलाए ओपी राजभर, जल्द उठा सकते हैं ये कदम

लखनऊ। मऊ के घोसी उपचुनाव सीट से बीजेपी को मिली करारी हार का ठीकरा सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के सिर फोड़ा जा रहा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर घोसी उपचुनाव के बाद सपा के निशाने पर है। साथ ही एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी ने भी ओपी राजभर के बड़बोलेपन पर सवाल उठा दिए। बताया जा रहा है कि इस सबके बाद ओपी राजभर बीजेपी से काफी नाराज है और इस मामले में वो दिल्ली जाकर जल्द भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान वो अपनी बातें भी रखेंगे।

अपनों के निशाने पर ही आएं ओपी राजभर

बता दें कि घोसी उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने ओपी राजभर को कम बोलने की नसीहत दे दी। उन्होंने कहा कि “मैं राजभर से कहता हूं कि वो कम बोला करें…
वहीं दूसरी तरफ ओम प्रकाश राजभर हार का जिम्मेदार ठहराए जाने से काफी नाराज है। वो जल्द दिल्ली जा कर बीजेपी नेता से मिल सकते हैं। दरअसल ओपी राजभर को अब भी मंत्री पद मिलने की उम्मीद है।

Latest news
Related news