Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • आज शाम सीएम योगी से मुलाकात कर सकते हैं ओपी राजभर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

आज शाम सीएम योगी से मुलाकात कर सकते हैं ओपी राजभर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

लखनऊ। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी के सीएम योगी के खिलाफ मोर्चा खोलकर बीजेपी गठबंधन से नाता तोड़ने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर फिर से राजग में शामिल हो गए हैं। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा रहती है कि योगी आदित्यनाथ एवं राजभर के बीच अच्छे संबंध नहीं है। […]

Advertisement
  • July 19, 2023 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी के सीएम योगी के खिलाफ मोर्चा खोलकर बीजेपी गठबंधन से नाता तोड़ने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर फिर से राजग में शामिल हो गए हैं। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा रहती है कि योगी आदित्यनाथ एवं राजभर के बीच अच्छे संबंध नहीं है। इसी बीच राजभर ने अपने और सीएम योगी के रिश्तें पर बड़ा बयान दिया है।

सीएम योगी से कर सकते हैं मुलाकात

ओपी राजभर ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा है कि आज़ादी के बाद से यूपी के अब तक जितने भी सीएम रहे हैं उसमें सीएम योगी सबसे ज्यादा मेहनती है। अगर सबसे ज्यादा मेहनत किसी ने धरातल पर किया है तो वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। इसी बीच खबर आयी है कि ओम प्रकाश राजभर आज शाम 6 बजे सीएम योगी से मुलाकात कर सकते हैं। एनडीए की बैठक से लौटने के बाद राजभर सबसे पहले लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम से मुलाकात के दौरान राजभर मंत्रिमंडल में जगह को लेकर भी बात कर सकते हैं।


Advertisement