Saturday, September 21, 2024

PDA ही NDA को हराएगा…अपने सांसदों के टिकट काटने जा रही BJP, अखिलेश का दावा

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी, सपा समेत अन्य दल जुट गए हुए हैं। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है।

सभी के टिकट काटने जा रही बीजेपी

दरअसल मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है, मैं आप लोगों को ब्रेकिंग न्यूज़ देना चाहता हूं कि भाजपा अपने सभी सांसदों के टिकट काटने जा रही है, एक को छोड़कर। वो भी एक सांसद अपनी सीट बदलना चाहता है। समाजवादी पार्टी जीत की तरफ आगे बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि PDA ही NDA को हराएगा। भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में भी भ्रष्टाचार, महंगाई कम नहीं हुई, उन्होंने जो-जो वादे किए थे सब अधूरे हैं।

सपा ने किया सीटों का ऐलान

इधर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सपा ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सपा सांसद डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा शफीकुर्रहमान बर्क, अक्षय यादव, देवेश शाक्य, धर्मेंद्र यादव,उत्कर्ष वर्मा, आनन्द भदौरिया, अनु टण्डन, रविदास मेहरोत्रा, नवल किशोर शाक्य, राजाराम पाल, शिवशंकर सिंह पटेल, अवधेश प्रसाद, लालजी वर्मा, रामप्रसाद चौधरी, काजल निषाद को टिकट दिया गया है।

Latest news
Related news