लखनऊ। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो गये है लेकिन अब तक उन्हें योगी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। घोसी उपचुनाव में हार के बाद ओपी राजभर को मंत्री पद मिलेगा या नहीं इसे लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं तेज है। अब इन तमाम सवालों का जवाब ओपी राजभर ने खुद दिया है।
कब बनेंगे मंत्री
ओम प्रकाश राजभर से जब सवाल किया गया कि उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार कब हो रहा है और वो मंत्री कब बनेंगे? इसका जवाब देते हुए राजभर ने कहा कि दिल थाम कर बैठिये, अभी इसके बारे में हमें कोई सूचना नहीं है जब जानकारी मिल जायेगी तो आपको बता देंगे। वहीं ओपी राजभर के इस बयान के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि फिलहाल योगी कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।
अखिलेश यादव पर तंज
मालूम हो कि ओम प्रकाश राजभर वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बात की और कहा कि उनकी पार्टी किस तरह आगे की रणनीति तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान अभी यूपी के साथ-साथ बिहार की 40 सीटों पर भी है। ओम प्रकाश राजभर से जब अखिलेश यादव द्वारा आदिवासियों के घर खाना खाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब तक मायावती है तब तक दलितों को लुभाना मुश्किल काम है।