Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP News: आपातकाल की बरसी पर यूपी के इन नेताओं ने कही ये बात

UP News: आपातकाल की बरसी पर यूपी के इन नेताओं ने कही ये बात

लखनऊ। देश में साल 1975 में लगाई गई इमरजेंसी की बरसी पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक ट्वीट में जहां आपातकाल के फैसले की आलोचना की तो वहीं बिना नाम लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. शिवपाल सिंह ने किया ट्वीट शिवपाल सिंह यादव ने लिखा कि […]

Advertisement
  • June 25, 2023 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। देश में साल 1975 में लगाई गई इमरजेंसी की बरसी पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक ट्वीट में जहां आपातकाल के फैसले की आलोचना की तो वहीं बिना नाम लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.

शिवपाल सिंह ने किया ट्वीट

शिवपाल सिंह यादव ने लिखा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का सबसे दुखद अध्याय था. जो लोग कभी आपातकाल का विरोध कर रहे थे, आज वह ही सत्ता में बैठकर देश को तानाशाही की ओर ले जा रहे हैं व जनता पर अघोषित आपातकाल थोपे हुए हैं. आपातकाल के विरुद्ध उठे हर स्वर को नमन.

सीएम योगी का ट्वीट

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आपातकाल की बरसी पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के महान लोकतंत्र को अक्षुण्ण रखने हेतु बिना डरे, बिना डिगे, बिना झुके क्रूर तानाशाही का प्रखर प्रतिकार करने वाले समस्त हुतात्माओं को नमन.


Advertisement