Friday, November 22, 2024

ओम प्रकाश राजभर की 8 सितंबर से ‘पोल खोल यात्रा’ होगी शुरू, बिहार में होगा समापन

लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और जनजाति के क्रीमी लेयर को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था, जिसकों लेकर इसके विरोध में बीते दिन देश के तमाम राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने भारत बंद का खुलकर समर्थन किया था. सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का तमाम विपक्षी दलों ने भी विरोध किया था. विपक्षी दलों के इस विरोध पर सीएम योगी सरकार में मंत्री और सुभासपा के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बसपा और सपा के लोग झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं. इसके लिए हम पोल खोल यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.’

विपक्षी पार्टियों ने झूठ बोलने का ठेका लिया है

ओम प्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि विपक्षी पार्टियों ने झूठ बोलने का ठेका ले लिया है. हम लोग उनके झूठ से पर्दा उठाने का काम करेंगे।’ इसके लिए हम जगह-जगह रैलियां करेंगे और उन्हें बेनकाब करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है कि एससी-एसटी में जो कमजोर लोग हैं, जिन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिला है. उन्हें आरक्षण दिया जाना चाहिए. सपा और बसपा के जिन लोगों को आरक्षण नहीं मिला, उन्हें झूठ बोलकर लोग सड़क पर लाये हैं।

सच्चाई बताने के लिए जगह-जगह करेंगे रैलियां

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम लोगों को सच्चाई बताने के लिए जगह-जगह रैलियां करेंगे. यह रैली 8 सितंबर को यूपी के अंबेडकर नगर से शुरू होगी और 28 फरवरी को बिहार के नवादा जिले में खत्म होगी. हम विभिन्न जिलों की यात्रा करेंगे और सार्वजनिक बैठकें भी करेंगे। हम सभी को बताएंगे कि सुप्रीम कोर्ट ने आपके हित के लिए यह फैसला लिया है।’

दलितों और पिछड़ों के साथ सपा और कांग्रेस ने किया अन्याय

उन्होंने कहा कि यह आपके बच्चे के भविष्य के लिए किया गया है. ये सपा और कांग्रेस के लोग बार-बार कह रहे हैं कि दलितों और पिछड़ों के साथ अन्याय हुआ है, तो मैं कहना चाहता हूं कि इनके साथ सबसे ज्यादा अन्याय कांग्रेस और सपा के लोगों ने ही किया है. जब ये सभी सत्ता में होते हैं तो कोई जाति नहीं देखते। विपक्ष में आते ही उन्हें जाति नजर आने लगती है.

Latest news
Related news