Friday, September 20, 2024

‘ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं..’, सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर

लखनऊ। मऊ के घोसी सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत से सपा कार्यकर्ता गदगद है, वहीं सबसे ज्यादा ओम प्रकाश राजभर पर हमला किया जा रहा है। दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान सबसे ज्यादा राजभर ही सपा पर निशाना साध रहे थे लेकिन अब जब नतीजे में बाजी पलट गयी है तो समाजवादी पार्टी इसे लेकर हमलावर हो गयी है।

ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस

बता दें कि घोसी में जीतने के बाद सपा दफ्तर के बाहर ओम प्रकाश राजभर की फोटो की एक बड़ी सी होर्डिंग लगायी गयी है, जिसमें उन्हें दगा हुआ कारतूस कहा गया है। साथ ही सभी दलों को उनसे सावधान रहने को कहा गया है। इस पोस्टर में ओपी राजभर की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, सभी दल सावधान, ‘ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं।’ यह तस्वीर समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राज्य सचिव आशुतोष सिंह की लगवाई गयी है।

नहीं चला राजभर का जादू

दरअसल सुहेलदेव समाज पार्टी अध्यक्ष ओपी राजभर करीब दो महीने पहले NDA में शामिल हुए हैं। उन्हें घोसी सीट की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। घोसी के जातीय समीकरण के लिहाज से बीजेपी यहां पर मजबूत स्थिति में थी। राजभर, निषाद और चौहान वोटरों की संख्या यहां पर निर्णायक स्थिति में हैं लेकिन इसके बाद भी बीजेपी इस सीट पर चुनाव हार गयी और राजभर का जादू यहां पर नहीं चल पाया।

Latest news
Related news