Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ओम प्रकाश राजभर ने आरक्षण को लेकर सपा को कहा भाजपा का सहयोगी

ओम प्रकाश राजभर ने आरक्षण को लेकर सपा को कहा भाजपा का सहयोगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा पर जमकर हमला बोला है। सपा को निशाने पर लेते हुए राजभर ने कहा, “समाजवादी पार्टी भाजपा के साथ मिली हुई है और उसका सहयोग करती है। समाजवादी पार्टी परसो तक चिल्ला रही थी कि आरक्षण का मुद्दा लेकर आएंगे लेकिन सदन में […]

Advertisement
  • July 29, 2024 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा पर जमकर हमला बोला है। सपा को निशाने पर लेते हुए राजभर ने कहा, “समाजवादी पार्टी भाजपा के साथ मिली हुई है और उसका सहयोग करती है। समाजवादी पार्टी परसो तक चिल्ला रही थी कि आरक्षण का मुद्दा लेकर आएंगे लेकिन सदन में आते-आते आरक्षण भूल गए और बिजली का मुद्दा आ गया?

बिना नाम लिए अंबानी का जिक्र

इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा सपा के लोग सदन चलाने में सहयोग कर रहे हैं. अडानी-अंबानी’, जिसका नाम सपा और कांग्रेस के नेता लिया करते थे, उनके बेटे की शादी थी. लालू यादव अपने पूरे दल-बल के साथ वहां गए, अखिलेश यादव गए, ममता बनर्जी गईं। जिस अडानी-अंबानी का नाम लेकर चुनाव में पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा गया आज उसी के घर रसगुल्ला खाने चले गए? “

https://twitter.com/AHindinews/status/1817888351342727321

बसपा ने भी सपा पर लगाया आरोप

वहीं बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय पर भी हमला बोला है। बसपा ने पीडीपी पर मूल रूप से निचली जातियों, दलितों और अल्पसंख्यकों का सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल और शोषण करने का आरोप लगाया है।


Advertisement