Thursday, January 23, 2025

ओझा सर AAP में शामिल, जानें- यूपी के गोंडा से दिल्ली तक का सफर

लखनऊ: सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले मशहूर शिक्षक अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अवध ओझा दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. यह सीट कौन सी होगी, इसे लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. तो आईए जानते हैं कि अवध ओझा कौन हैं और वो अक्सर चर्चाओं में क्यों रहते हैं.

पूरा नाम अवध प्रताप ओझा

अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। वह उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर के रहने वाले हैं और अपने खास पढ़ाने के तरीके के लिए मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है. सोशल मीडिया पर उन्हें ‘ओझा सर’ के नाम से जाना जाता है। उनके वीडियो को काफी पसंद किया जाता है. उन्हें राजनीति में भी काफी दिलचस्पी है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती और अरविंद केजरीवाल पर अपनी राय जाहिर की है.

कौन हैं अवध ओझा?

अवध ओझा के पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है। वह एक पोस्टमास्टर थे. कहा जाता है कि उन्होंने (अवध ओझा के पिता) ने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए पांच एकड़ जमीन बेच दी थी. जिसके बाद वह वकील बन गईं, अवध ओझा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गोंडा से ही की। जिसके बाद उन्होंने 10वीं क्लास से आगे की पढ़ाई फातिमा इंटर स्कूल से की. वह बचपन में काफी शरारती थे। स्कूल से उन्हें अक्सर शिकायतें मिलती रहती थीं.

इस तरह रहा उनका सफर

बता दें कि अवध ओझा आईएएस बनना चाहते थे, जिसके लिए उनके माता-पिता ने जमीन बेंचकर उन्हें दिल्ली आगे की पढाई करने के लिए भेजा। सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हुए उन्होंने प्री एग्ज़ाम पास कर ली लेकिन मेंस नहीं निकल पाया। जिसके बाद वो वापस अपने शहर गोंडा लौट गए। इसके बाद उन्होंने वहां अपने दोस्त के कोचिंग सेंटर में पढ़ाना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया ने बनाया फेमस

वहीं अवध ओझा का किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस नाम से कोई अकाउंट नहीं है. हालांकि वो एक RAY Avadh Ojha नाम से यूट्यूब चैनल का संचालन करते हैं. इसके साथ ही उनका एक आधिकारिक ऐप अवध ओझा के नाम से भी चलाते है। अक्सर उनके वीडियो और भाषण सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वह युवाओं के बीच काफी एक्टिव भी रहते हैं।

Latest news
Related news