Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘अधिकारी भाजपा कैडर…’, अखिलेश यादव ने लोकसभा में संभल हिंसा को लेकर की बड़ी मांग

‘अधिकारी भाजपा कैडर…’, अखिलेश यादव ने लोकसभा में संभल हिंसा को लेकर की बड़ी मांग

लखनऊ: संभल में हुई हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सदन में चर्चा की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने पूरी घटना को बीजेपी की सोची-समझी रणनीति बताया और कहा कि कुछ लोग हर जगह को खोदना चाहते हैं. संभल में अधिकारी भाजपा […]

Advertisement
  • December 3, 2024 6:36 am IST, Updated 3 months ago

लखनऊ: संभल में हुई हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सदन में चर्चा की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने पूरी घटना को बीजेपी की सोची-समझी रणनीति बताया और कहा कि कुछ लोग हर जगह को खोदना चाहते हैं. संभल में अधिकारी भाजपा कैडर के रूप में काम कर रहे हैं।

अधिकारी की मनमानी में योगी सरकार का रोल

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी सदन के शुरुआती दिन से ही संभल पर चर्चा की मांग कर रही है. हमारी मांग अब भी यही है कि सदन में संभल हिंसा पर चर्चा होनी चाहिए. हमें हमारी बात रखने का मौका मिलना चाहिए। प्रदेश में पुलिस अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और यह मनमानी वहां की सरकार के इशारे पर की जा रही है.

बीजेपी की सोची समझी साजिश

बता दें कि संभल हिंसा को लेकर सपा लगातार मौजूदा सरकार पर हमलावार है। सपा ने इस घटना को बीजेपी की सोची समझी साजिश बताया है। हाल ही में सपा का प्रतिनिधिमंडल संभल जाने के लिए निकला था लेकिन, प्रशासन की तरफ से ये कहकर उन्हें रोक दिया गया कि संभल में 10 दिसंबर तक किसी भी बाहरी लोगों की एंट्री पर मनाही है. हालांकि इसे लेकर सपा नेताओं और पुलिस के बीच काफी बहस भी हुई, लेकिन पुलिस ने सपा नेताओं को संभल नहीं जाने दिया।

24 नवंबर संभल के लिए काला दिन

बता दें कि 24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं देखने को मिली थीं. इस हिंसा में चार लोगों की मौत भी हो गई. पुलिस ने इस मामले में अब तक 2750 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से ज्यादातर अज्ञात आरोपी हैं. हिंसा मामले में एसपी सांसद जियाउर रहमान बर्क को आरोपी नंबर एक और एसपी विधायक के बेटे सोहेल इकबाल को आरोपी नंबर दो बनाया गया है.


Advertisement