Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Nupur Sharma: बहराइच हिंसा पर नुपूर शर्मा ने ऐसा क्या कहा, जिससे मांगनी पड़ी माफी

Nupur Sharma: बहराइच हिंसा पर नुपूर शर्मा ने ऐसा क्या कहा, जिससे मांगनी पड़ी माफी

लखनऊ। भाजपा नेता नुपूर शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। नूपुर शर्मा ने एक सम्‍मेलन में जनता को संबोधि‍त करते हुए बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर गलत दावा क‍िया है। उन्‍होंने अपने दावे में कहा क‍ि बहराइच में रामगोपाल को बेहरमी से मारा गया था। बहराइच […]

Advertisement
Nupur Sharma
  • October 21, 2024 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ। भाजपा नेता नुपूर शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। नूपुर शर्मा ने एक सम्‍मेलन में जनता को संबोधि‍त करते हुए बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर गलत दावा क‍िया है। उन्‍होंने अपने दावे में कहा क‍ि बहराइच में रामगोपाल को बेहरमी से मारा गया था।

बहराइच हिंसा का जिक्र

उसे 35 गोलियां दागी गई थी और पैर के नाखून तक उखाड़ दिए गए। नूपुर शर्मा की बयानबाजी का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो गया, ज‍िसके बाद नौबत यह आ गई उन्‍हें माफी मांगनी पड़ी। उन्‍होंने कहा, ‘मैं अपने शब्‍द वापस लेती हूं।’ नूपुर शर्मा ने बुलंदशहर में ब्राह्मण समाज के एक सम्मेलन में संबोधन के दौरान बहराइच हिंसा का जिक्र किया। इस दौरान उन्‍होंने बहराइच में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर दांवा किया , ”बहराइच में जिस तरह से गोपाल मिश्रा जी की हत्या की गई उसे मुझे बहुत दुख हुआ।

पुलिस ने दावों को किया खारिज

शायद आपसे ज्यादा गहराई से मैं इसे समझ सकती हूं, क्योंकि मैं ढाई साल से इससे जूझ रही हूं। मैं ही नहीं मेरा परिवार…इस मंच पर और शायद आप सबमें वो बहुत वरिष्ठ लोग हैं, जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और प्रार्थना की कि आज सही सलामत ठीक-ठाक आपके सामने जिंदा खड़ी हूं।”दरअसल, दावा किया जा रहा था कि रामगोपाल मिश्रा की हत्या से पहले उसके साथ बर्बरता की गई थी, लेकिन बहराइच पुलिस ने इन दावों को खारिज कर दिया है।

गोली लगने से हुई थी मौत

पुलिस ने अपील जारी करते हुए कहा है कि मृतक को लेकर सोशल मीडिया पर जिस तरह की प्रताड़ना की बात फैलाई जा रही है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत का कारम सिर्फ गोली लगना बताया गया है।


Advertisement