Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘अयोध्या में अब आ रहे 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु’ महाकुंभ भीड़ पर सीएम योगी का बड़ा बयान

‘अयोध्या में अब आ रहे 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु’ महाकुंभ भीड़ पर सीएम योगी का बड़ा बयान

लखनऊ: यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को युवा उद्यमियों को संबोधित किया। इस संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में पिछले दस वर्षों में एक माहौल खड़ा हुआ है। पहली दफा देश की आस्था को सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिला […]

Advertisement
  • February 17, 2025 8:24 am IST, Updated 3 days ago

लखनऊ: यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को युवा उद्यमियों को संबोधित किया। इस संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में पिछले दस वर्षों में एक माहौल खड़ा हुआ है। पहली दफा देश की आस्था को सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिला हुआ है। महाकुंभ के आयोजन के बीच सीएम योगी ने कहा कि भारत की आस्था को अगर पहले सम्मान दिया गया होता तो भारत किन ऊंचाइयों को हासिल कर लेता।

 

500 सालों का अंधकार खत्म हुआ

 

सीएम योगी ने अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर कहा कि वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की गिनती चुनौतीपूर्ण है। 500 सालों का अंधकार खत्म हो चुका है। रामलला फिर से अपने भवन में विराजमान हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं थी तो वहां श्रद्धालुओं की संख्या 2 लाख 35 हजार थी और 2024 में श्रद्धालुओं की संख्या देखें तो उससे कहीं ज्यादा होगी, 14 से 15 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या धाम आए हैं. अयोध्या में मिले जन योगदान को देखा जा सकता है.

 

काशी में भीड़ को लेकर बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि काशी में भी काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण से पहले श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम थी, जो अब काफी बढ़ गई है. दो दिन पहले जब मैं काशी में था तो काशी के लोगों ने कहा कि इतनी भीड़ उन्होंने कभी नहीं देखी, जितनी पिछले डेढ़ महीने से देख रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि देश-दुनिया से लोग यहां आ रहे हैं.


Advertisement