लखनऊ। यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। समाजवादी पार्टी एवं बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया व राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को घोसी में जनसभा करने […]
लखनऊ। यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। समाजवादी पार्टी एवं बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया व राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को घोसी में जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान पर जमकर हमला किया।
सपा प्रमुख ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुधाकर सिंह आपके बीच के हैं, आप सबको दारा सिंह चौहान को सबक सिखाना है। दारा सिंह ने जनता से धोखा किया है। सपा मुखिया ने कहा कि वैसे तो लोग रोजगार के लिए पलायन करते हैं, परिवार के लिए करते हैं पर यहां पर ऐसे विधायक हैं जो अपने स्वार्थ के लिए पलायन कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इस बार घोसी इतिहास रचने जा रहा है। ऐसा चुनाव शायद ही यूपी में देखने को मिला है जहां पर जाति, धर्म सबके बंधन टूट गए हों। घोसी का चुनाव देश की राजनीति में गहरा असर डालेगा, यह कोई छोटा-मोटा चुनाव नहीं है। कल तक जो दल सपा के खिलाफ थे वो आज हमें सपोर्ट कर रहे हैं।