लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिकी दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जमकर निशाना साधा है। सपा मुखिया ने कहा है कि, “अमेरिका से व्यापार ऐसा लाएं जिससे हमारे लोगों की खुशहाली हो, हम अपना बाजार अमेरिका को न दें। पिछली दफा पीएम जी हीरा लेकर गए थे, इस बार कम […]
लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिकी दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जमकर निशाना साधा है। सपा मुखिया ने कहा है कि, “अमेरिका से व्यापार ऐसा लाएं जिससे हमारे लोगों की खुशहाली हो, हम अपना बाजार अमेरिका को न दें। पिछली दफा पीएम जी हीरा लेकर गए थे, इस बार कम से कम सोने की चेन ले जाते।”
सपा चीफ अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा “सरकार से हमारी एक ही प्रार्थना और अपील होगी कि हमारा कोई भी भारतीय बेड़ियां और हथकड़ी लेकर वापस न आये। बजट को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, ”बजट के बाद जो निराशा फैली है और जो आंकड़े दिख रहे हैं, उससे न तो भारत विकसित देश बनने वाला है और न ही अर्थव्यवस्था बढ़ने वाली है.”
महाकुंभ को लेकर कहा कि कुंभ के आयोजन ने साबित कर दिया है कि विकसित भारत का रोड मैप आधा अधूरा है। यदि कुंभ के लिए 100 करोड़ रुपये की तैयारी होती तो लोगों को यह सुविधा नहीं मिलती, बड़े पैमाने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता। महाकुंभ में जान गंवाने वालों की संख्या सरकार छुपा रही है।
हालांकि यूपी उपचुनाव के परिणाम पर उन्होंने कहा कि एक में आप गड़बड़ी कर सकते हैं लेकिन 403 में बीजेपी की चार सौ बीसी नहीं चलेगी। इसके साथ ही महाकुंभ में डुबकी लगाने पर कहा कि हमलोगों ने मुख्यमंत्री जी से सीखा है कि कपड़े पहन कर ही संगम में डुबकी लगाना चाहिए।