लखनऊ: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 15वां दिन है. आज संसद भवन में कार्यवाही के दौरान केंद्र और विपक्ष के बीच संविधान पर जमकर बहस हुआ। इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी की मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
बीजेपी बदल देती संविधान
अखिलेश यादव ने कहा, “मैं जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने बीजेपी के 400 प्लस के नारे को पार नहीं करने दिया. अगर बीजेपी इतनी सीटें जीत लेती तो संविधान बदल देती.”
क्राइम में यूपी नंबर वन
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश हिरासत में, मौत के मामले में नंबर वन बनता जा रहा है. डबल इंजन सरकार में अब डिब्बे भी टकराने लगे हैं. यूपी में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.”
देश में मुसलमानों को डराया जा रहा
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “देश में अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाया जा रहा है. खासकर मुसलमानों को धमकाया जा रहा है, उनके घर तोड़े जा रहे हैं.”
न्याय के लिए लोग दे रहे अपनी जान
अखिलेश यादव ने कहा, ”उत्तर प्रदेश के हालात किसी ने नहीं देखी होगी. अगर लोगों को न्याय के लिए अपनी जान देनी पड़ेगी तो हम किस दिशा में जा रहे हैं?”
देश की मस्जिद में मंदिर खोजने वाले
लोकसभा में सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “देश में मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढने वाले देश को शांतिपूर्ण नहीं रहने देना चाहते. देश की 60 फीसदी जनता गरीब है.” इस दौरान उन्होंने आगे कहा “अगर हमें मौका मिला तो हम जाति जनगणना कराएंगे। इससे भेदभाव बढ़ेगा नहीं, बल्कि कम होगा। हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं। अगर हम नहीं करा सकते तो कराएंगे।”