Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘महाकुंभ में मुस्लिमों ने भी स्नान किए’, विधानसभा में CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

‘महाकुंभ में मुस्लिमों ने भी स्नान किए’, विधानसभा में CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

लखनऊ: यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ पार्टी का आयोजन नहीं है. महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद अखिलेश चुपचाप चले गए. कुंभ को लेकर गैरजिम्मेदाराना बयान दिए गए, झूठे वीडियो दिखाए गए. थाली में करते हैं छेद […]

Advertisement
  • February 19, 2025 9:32 am IST, Updated 2 days ago

लखनऊ: यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ पार्टी का आयोजन नहीं है. महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद अखिलेश चुपचाप चले गए. कुंभ को लेकर गैरजिम्मेदाराना बयान दिए गए, झूठे वीडियो दिखाए गए.

थाली में करते हैं छेद

सीएम योगी ने सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे वैक्सीन को भी बीजेपी की बताते हैं. सपा की सोच संक्रमित हो गयी है. हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. “महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. 56 करोड़ लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है. 56 करोड़ से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया.” आगे कहा कि आज के जासूस जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। कुछ लोग तो महाकुंभ के पहले दिन से ही विरोध कर रहे हैं। महाकुंभ में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी पवित्र स्नान किया है .

सनातन धर्म कार्यक्रम आयोजित करना अपराध?

सदन की कार्यवाही के दौरान सीएम योगी ने आगे सवाल करते हुए कहा, “क्या सनातन धर्म का कार्यक्रम आयोजित करना अपराध? बता दें कि यूपी विधानसभा की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है। कल यानी 20 फरवरी का दिन यूपी के लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है। गुरुवार को सदन में यूपी का बजट पेश किया जाएगा। खबर है कि यूपी बजट में

कल 11 बजे बजट पेश होगा

बता दें कि 18 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट सत्र की शुरुआत विधानमंडल की संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से हुई . इस दौरान दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहे. 19 फरवरी से 21 फरवरी तक सदन में विधायी कार्य होना है, जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा भी शामिल है. इस बीच 20 फरवरी को सुबह 11 बजे सरकार अगले वित्त वर्ष (2025-26) के लिए बजट पेश करेगी. यूपी का बजट करीब 7.5 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है. सदन में 24, 25, 27 और 28 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी.

 

 

 

 


Advertisement