लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश को नया संसद भवन समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भवन निर्माण करने वाले श्रमजीवियों को सम्मानित किया। इसके अलावा हवन पूजन कार्यक्रम के साथ-साथ नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना की। वहीं नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना को लेकर विवाद खड़ा गया […]
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश को नया संसद भवन समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भवन निर्माण करने वाले श्रमजीवियों को सम्मानित किया। इसके अलावा हवन पूजन कार्यक्रम के साथ-साथ नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना की। वहीं नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना को लेकर विवाद खड़ा गया हो गया है। इसी कड़ी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी भाजपा पर निशाना साधा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी की दंडवत वाली तस्वीर ट्वीट कर कहा है कि ऐसा लगता है कि सेंगोल राजदंड की स्थापना कर राजतंत्र का जश्न मनाते हुए भाजपा सरकार ब्राह्मणवाद के पैरों पर नतमस्तक हो गई है। सावधान रहिए लोकतंत्र व संविधान खतरे में है।
वहीं इससे पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने सेंगोल को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला किया। रविवार को महिला पहलवानों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि सेंगोल राजदंड स्थापित होते ही भाजपा सरकार राजतंत्र के रास्ते पर चल पड़ी। प्रधानमंत्री जी आप इधर राज्याभिषेक करा रहे हैं, उधर विश्व विजयी भारत की बेटियों को धरना स्थल जंतर मंतर पर आपकी पुलिस पीट रही है। यह बेटियां कोई सामान्य बेटियां नहीं है अपितु ये देश की वह बहादुर बेटियां हैं जिन्होंने ओलंपिक खेल में स्वर्ण, चांदी, कास्य, पदक जीतकर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है इसलिए सत्ता के मद में बेटियों का अपमान करना बंद करो।