Wednesday, October 23, 2024

MLA: थप्पड़ कांड में कार्रवाई न होने पर गुस्साए समर्थक, विधायक ने लौटाई सुरक्षा

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में 9 अक्टूबर को हुए थप्पड़ कांड तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक शिकायत के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे नाराज विधायक ने बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा वापस कर दिया है। इससे पुलिस प्रशासन में बवाल मचा हुआ है।

जानकारी से इंकार किया

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने ऐसी किसी भी जानकारी से साफ इन्कार किया है। बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एएसपी पूर्वी और सीओ विधायक के घर से वापस आते हुए दिखाई दें रहे हैं। बीते बुधवार को चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने सदर विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया था। खबर मिलते ही समर्थकों में आक्रोश फैल गया था और लगभग 6 घंटे तक बैंक के बाहर खीरी रोड पर विरोध चला था।

विधयकों के समर्थकों का हंगामा

घटना के तीसरे दिन हजारों की संख्या में एकत्र हुए विधायक के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। डीएम कार्यालय का घेराव किया था। एसपी गणेश ने आक्रोशित समर्थकों की भीड़ को शांत कराते हुए 2 दिन में कार्रवाई किए जाने की बात कही। लखीमपुर खीरी में 9 अक्टूबर को अर्बन कोआपरेटिव बैंक में डेलीगेट पद के नामांकन के दौरान सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा की पिटाई हुई थी।

खीरी रोड पर हंगामा हुआ

बीते दिन चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने सदर विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया था। सूचना मिलते ही समर्थकों में आक्रोश फैल गया था और लगभग 6 घंटे तक बैंक के बाहर खीरी रोड पर हंगामा चला था।

Latest news
Related news