लखनऊ। यूपी के भदोही में समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। श्रम प्रवर्तन विभाग और पुलिस की टीम ने नायब तहसीलदार के साथ उनके घर पर छापेमारी की। जिसमें बाल श्रम में लगी एक नाबालिग लड़की बरामद हुई है।
लाश के बाद मिली नाबलिग लड़की
इससे पहले सोमवार को सपा विधायक के आवास से घरेलू सहायिका नाबालिग लड़की का संदिग्ध हालात में लाश मिली थी। जिससे राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। जाहिद बेग भदोही विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रहे हैं। सोमवार को उनके घर से 7 साल के काम कर रही नाबालिग महिला की लाश बरामद हुई थी। जिसके बाद मंगलवार को प्रशासन की टीम ने सपा विधायक के घर छापेमारी की और शाम घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली एक लड़की मिली।
लड़की को पुलिस कोतवाली ले गई
छापेमारी के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन को सपा विधायक के घर पर एक और नाबालिग बच्ची मिली थी। उसने बताया कि वो विधायक के घर में वह पिछले 8 साल से काम कर रही थी। जिसके बाद श्रम विभाग, नायब तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम ने बिना किसी शोर-शराबे के लड़की को आजाद करा लिया। टीम उसे अपने साथ शहर कोतवाली ले गई। इसके बाद बच्ची को कलेक्ट्रेट स्थित वन स्टॉप सेंटर में महिला पुलिस कर्मी को सौंप दिया।
वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है
जानकारी के मुताबिक नाबालिग किशोरी लंबे समय से सपा विधायक के घर पर घरेलू काम करती है। बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय ने बताया कि पुलिस की टीम ने नाबालिग का मेडिकल टेस्ट कराया है। उन्होंने आगे कहा कि बरामद की गई किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष आधी रात में पेश किया गया है। और संबंधित मामले में अन्य विधिक कार्य के बचे होने के कारण एक दिन के लिए वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया गया है।