लखनऊ। बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकास नड्डा सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पार्टी के सदस्य बनाने के साथ ही बीजेपी के देश्भर में सदस्यता अभियान का शुंभारंभ हो गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यानाथ के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक […]
लखनऊ। बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकास नड्डा सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पार्टी के सदस्य बनाने के साथ ही बीजेपी के देश्भर में सदस्यता अभियान का शुंभारंभ हो गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यानाथ के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिहं की मौजूदगी में सदस्या दिलाई जाएगी।
दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के दावे के साथ एक बार फिर से सदस्यता अभियान में उत्तरी बीजेपी प्रत्येक 6 साल पर ऐसा करती है। अभियान के तहत नए मेंबर बनाने के साथ ही पार्टी मेंबरशिप रिन्यू भी होती है। सबको पार्टी का मेंबर बनाया जाता है। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी पार्टी द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपनी मेंबरशिप का नवीनीकरण कराए। अभियान के बारे में बताते हुए बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने आश्वासन दिया है कि पार्टी इस अभियान में 10 करोड़ मेंबर का मील का पत्थर पार कर लेगी।
जैसा कि इसने साल 2014 में पहली बार किया था। बता दें कि मेंबर अभियान आगामी 2 महीनों तक चलेगा और 3 चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 25 सितंबर तक दूसरा चरण 1 से 15 अक्टूबर तक और तीसरा चरण 16 से 31 अक्टूबर तक चलेगा। तीसरा चरण सक्रिय सदस्य बनने के लिए किया जाएगा। पार्टी संविधान के मुताबिक सक्रिय सदस्य ही संगठन का चुनाव लड़ सकते है। सभी पुराने सदस्यों को भी अपनी मेंबरशिप का नवीनीकरण कराना होगा।