Friday, September 20, 2024

बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक शुरू, राहुल गांधी नहीं होंगे पीएम उम्मीदवार

लखनऊ। विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज बेंगलुरु में शुरू हो गयी है। बीजेपी को हराने के लिए 26 राजनीतिक दल कर्नाटक पहुंच गये हैं। इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान जैसे कई बड़े नेता शामिल हैं।

राहुल नहीं बनेंगे पीएम

सूत्रों का कहना है कि मीटिंग में तीन एजेंडों पर ध्यान दिया जाएगा। पहला- 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकजुटता, दूसरा- सीट शेयरिंग पर सहमति, तीसरा- UPA के नए नाम पर चर्चा की जाएगी। साथ ही ये भी खबर आयी है कि बैठक के दौरान कहा गया है कि राहुल गांधी पीएम पद का चेहरा नहीं होंगे।

ये 26 दल शामिल

इस बैठक में कांग्रेस के अतिरिक्त अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) , द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), राष्ट्रीय लोकदल, आम आदमी पार्टी (AAP), मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), फॉरवर्ड ब्लॉक, केरल कांग्रेस (जोसेफ), कांग्रेस (मणि), मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके) और अपना दल (कामेरावाड़ी) शामिल हैं।

Latest news
Related news