Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल के बीच मुलाकात आज, मौजूद रहेंगे कई बड़े नेता

अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल के बीच मुलाकात आज, मौजूद रहेंगे कई बड़े नेता

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी कि बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में होगी। बता दें कि दोनों के बीच मुलाक़ात केंद्र सरकार के अध्यादेश की वजह से हो रही है। ये बड़े नेता रहेंगे मौजूद आज दोपहर 2.30 […]

Advertisement
  • June 7, 2023 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी कि बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में होगी। बता दें कि दोनों के बीच मुलाक़ात केंद्र सरकार के अध्यादेश की वजह से हो रही है।

ये बड़े नेता रहेंगे मौजूद

आज दोपहर 2.30 बजे अरविंद केजरीवाल लखनऊ आयेंगे। इस दौरान उनके साथ सांसद संजय सिंह, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, आतिशी मार्लेना और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। दरअसल केंद्र सरकार दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर एक अध्यादेश लाई है। इस अध्यादेश को राज्यसभा में न पास होने दिया जाये इसके लिए केजरीवाल सभी विपक्षी दलों से सहयोग मांग रहे हैं। इसी कड़ी में आज वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करंगे और उनसे अध्यादेश को लेकर समर्थन मांगेंगे।

केजरीवाल के स्वागत में लगे पोस्टर

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के CM केजरीवाल के स्वागत में पोस्टर लगाये गये हैं। राजधानी लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर केजरीवाल के स्वागत के पोस्टर लगे हैं। एयरपोर्ट से लेकर शहीद पथ तक आम आदमी पार्टी की तरफ से बैनर और पोस्टर लगाये गये हैं।


Advertisement