Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मायावती का ऐलान: अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा, INDIA और NDA दोनों को इंकार

मायावती का ऐलान: अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा, INDIA और NDA दोनों को इंकार

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ गयी है। बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में 26 दलों ने बीजेपी के खिलाफ ‘INDIA’ नामक नए गठबंधन का ऐलान किया है। दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपने सहयोगी दलों को जोड़ना शुरू कर दिया है। 18 जुलाई को एक तरफ विपक्षी नेताओं ने […]

Advertisement
  • July 19, 2023 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ गयी है। बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में 26 दलों ने बीजेपी के खिलाफ ‘INDIA’ नामक नए गठबंधन का ऐलान किया है। दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपने सहयोगी दलों को जोड़ना शुरू कर दिया है। 18 जुलाई को एक तरफ विपक्षी नेताओं ने महाबैठक की तो दूसरी तरफ शाम में एनडीए की ओर से मीटिंग की गयी। इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कर दिया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वो किस तरफ जायेंगी।

बसपा इनसे पीछे नहीं

यूपी की चार बार की सीएम मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी बसपा 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है। सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन इसे लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं। हालांकि BSP किसी से पीछे नहीं है। हम लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी जबकि हरियाणा, पंजाब एवं अन्य राज्यों में क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं।

कांग्रेस पर जोरदार हमला

इस दौरान मायवती ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने जैसी जातिवादी और पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करके सत्ता में आना चाहती है। वहीं एनडीए फिर से सत्ता में आने का दावा कर रही हैं। हालांकि इसकी कार्यशैली बताती है कि इनकी नीति और सोच लगभग एक जैसी है। इसी वजह से बसपा ने इनसे दूरी बना रखी है।


Advertisement