लखनऊ: संविधान को लेकर सदन में चर्चा हुई है. इसे लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक दलों पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सरकार लोगों का ध्यान भटका रही है. देश पर शासन करने वाले विफल हो गए हैं।’ इतना ही नहीं उन्होंने एक देश, एक चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया […]
लखनऊ: संविधान को लेकर सदन में चर्चा हुई है. इसे लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक दलों पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सरकार लोगों का ध्यान भटका रही है. देश पर शासन करने वाले विफल हो गए हैं।’ इतना ही नहीं उन्होंने एक देश, एक चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मायावती ने आगे कहा, संविधान पर सही से अमल नहीं किया गया. संविधान का राजनीतिकरण किया गया. संसद में संविधान पर नाटक हो रहा है. संविधान पर चर्चा में कोई गंभीरता नहीं थी. संसद में भी मेरा अपमान हुआ. देश के गंभीर मुद्दों को दरकिनार कर दिया गया है. 80 करोड़ लोग राशन लेने को मजबूर हैं. कांग्रेस और भाजपा समान रूप से जिम्मेदार हैं।’ बीजेपी भी कांग्रेस की राह पर है.
एक देश, एक चुनाव को लेकर मायावती ने बड़ा ऐलान किया है. मायावती ने कहा कि बसपा एक देश एक चुनाव का समर्थन करेगी.