Friday, September 20, 2024

BSP कार्यकर्ताओं के साथ मायावती ने की बैठक, कहा- नफरती विचारों से होगा बचना

लखनऊ। बीएसपी प्रमुख मायावती ने आज लखनऊ में यूपी स्टेट के सभी मंडल व जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान पूर्व सीएम मायावती ने उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति पर महत्वपूर्ण चर्चा की। बसपा कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए मायावती ने पार्टी की मजबूती और जनाधार बढ़ाने को कहा।

वर्तमान राजनीतिक हालातों से निपटने की तैयारी

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्यों की ज़िलावार प्रगति रिपोर्ट भी ली और साथ ही में आगामी कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालातों और उससे निपटने के लिए विपक्षी पार्टियों की गतिविधियों पर उनकी पूरी नजर है।

बीजेपी पर साधा निशाना

बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, महिला असुरक्षा को लेकर निशाना साधा। भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बिजली-पानी-सड़क जैसी बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देने के बदले सांप्रदायिक एवं धार्मिक विवादों पर ध्यान दे रही है।

नफरती विचारों से बसपा को होगा बचना

इस दौरान मायावती ने कहा कि बसपा को कथित लव जिहाद, धर्मान्‍तरण, लैंड जिहाद, मदरसा जांच, बुलडोजर राजनीति के साथ-साथ नफरती विचारों से बचना होगा। यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि सपा की तरह बीजेपी राज में भी पुलिस बेलगाम है। उत्तर प्रदेश में पुलिस की हिरासत और कोर्ट में हत्याएं हो रही है।

Latest news
Related news