लखनऊ। बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती (Mayawati)आज अपना 68 वां जन्मदिन मना रही है। इस मौके पर आज मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने आज फिर से स्पष्ट किया कि बसपा लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इस दौरान मायावती ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि वो राजनीति से संन्यास लेंगी या नहीं।
राजनीति से संन्यास लेंगी मायावती
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मायावती(Mayawati )ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। इसके बाद से इस बात का कयास लगना शुरू हो गया कि मायावती अब राजनीति से संन्यास ले लेंगी। इस सवाल पर मायावती ने आज जवाब देते हुए कहा कि पिछले महीने मैंने आकाश आनंद को अपना एकमात्र उत्तराधिकारी घोषित किया था जिसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि मैं जल्द ही राजनीति से संन्यास लेने वाली हूं। मैं बताना चाहूंगी कि इन अटकलों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है।
सपा-भाजपा पर हमला
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भाजपा-सपा पर करारा हमला किया। बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati Birthday) ने कहा कि 2024 चुनाव में बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी। हम लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे और बेहतर रिजल्ट लाएंगे। गठबंधन करने से हमारी पार्टी को नुकसान होता है। गठबंधन करने से बसपा को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। मायावती ने कहा कि हमने यूपी में अपनी चार बार की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किया।