Friday, September 20, 2024

राम मंदिर पर हो रही राजनीति को लेकर बोले मौर्य, विपक्ष की मानसिक दृष्टि में दोष

लखनऊ। राम मंदिर (Ram Mandir)में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस भव्य कार्यक्रम को लेकर देशभर में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन देशवासी दीये जलाकर रामलला का स्वागत करेंगे। वहीं इसे लेकर सियासत भी खूब हो रही है। विपक्ष राम मंदिर के ‘प्राणप्रतिष्ठा’ समारोह के समय को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ रहा है। विपक्ष के इस आरोप पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है।

विपक्ष को मानसिक बीमारी

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर विपक्ष को दृष्टि दोष हैं तो उन्हें अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए। अगर उनकी मानसिक दृष्टि में दोष है तो उन्हें उसकी भी जांच करानी चाहिए। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि दें और स्वस्थ रखें। राम मंदिर और राम पहले भी सबके थे और भविष्य में भी सबके रहेंगे। हमें गर्व है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार को इसे बनाने का अवसर मिला। अगर विपक्ष को इस पर शर्मिंदगी महसूस हो रही है तो ये उनकी बीमारी है मेरी नहीं।

दीपों से जगमग होगी अयोध्या

रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी समेत पूरे भारत के लोग तैयार हैं। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या के सभी देवालय, मंदिर और चौराहों पर दीप जलाया जायेगा। चौराहों को फूल-माला से सजाया जाएगा। वहीं पीएम मोदी के निर्देश पर 14 जनवरी को मकर सक्रांति से स्वच्छता अभियान शुरू किया जायेगा।

Latest news
Related news