Friday, September 20, 2024

मौलाना तौकीर के बिगड़े बोल, कहा- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, धामी करेगा हल्द्वानी के नुकसान की भरपाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के तल्ख़ तेवर गिरफ़्तारी के बाद भी कम नहीं हुए हैं। उन्होंने फिर से धामी सरकार पर निशाना साधा है। मौलाना तौकीर ने कहा कि हमें बहुत छेड़ा गया है लेकिन अब हम छोड़ेंगे नहीं। साथ ही उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की मांग की।

सब्र का अगर लावा फूटा

बरेली में आईएमसी प्रमुख ने कहा कि जुल्म और ज्यादती की हद हो गई है। हुकूमत दंगा-फसाद कराना चाहती है तो हम भी अब तैयार है। मौलाना ने कहा कि उनके प्रदर्शन में आ रहे समर्थकों में जगह-जगह पर रोका गया और उनके अंदर खौफ पैदा करने की कोशिश की गई। हमारे सब्र का अगर लावा फूट गया तो फिर ठीक नहीं रहेगा। पता नहीं हम मुसलामानों से नफरत क्यों करते हैं? हिंदुस्तान की रगों में मुसलमान बसे हुए हैं। अगर नसों से खून खींच दोगे तो बचेगा क्या?

मोदी दंगा कराकर पीएम बन गए

मौलाना ने आगे कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देखा कि गुजरात दंगा करवा करके नरेंद्र मोदी सीएम से पीएम बन गए। इसलिए अब धामी भी सोच रहे हैं कि वो भी प्रधानमंत्री बन जायेंगे। हल्द्वानी हिंसा में जिन लोगों की संपत्ति का नुकसान हुआ है,उसकी भरपाई धामी की संपत्ति से हो। देश में अमन बनाये रखने के लिए बुलडोजर को रोकना जरूरी है।

Latest news
Related news