Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पहलवानो को लेकर बोले मनोज तिवारी- धैर्य रखे, दूध का दूध पानी का पानी होगा

पहलवानो को लेकर बोले मनोज तिवारी- धैर्य रखे, दूध का दूध पानी का पानी होगा

लखनऊ। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज उन्नाव पहुंचे हुए हैं। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को उन्नाव की जनता के सामने रखने के लिए वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी के साथ योगी […]

Advertisement
  • June 2, 2023 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज उन्नाव पहुंचे हुए हैं। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को उन्नाव की जनता के सामने रखने के लिए वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी के साथ योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज भी मौजूद रहे। मनोज तिवारी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलवानों से जुड़ा हुआ सवाल भी पूछा गया।

पहलवानों से हैं सहानुभूति

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से पूछा गया कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर सरकार का स्टैंड क्या है। इस सवाल का जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पहलवान अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांगों को लेकर फिर एफआईआर भी हो चुकी है। उनकी मांगे समय-समय पर बदली हैं, जिसकी जांच की जा रही है। जब तक जांच नहीं हो जाती उन्हें इंतज़ार करना चाहिए। मैं सभी पहलवानों से सहानुभूति रखता हूं।

दूध का दूध पानी का पानी होगा

मनोज तिवारी के आगे कहा कि वो मैं एक दिन पीटी उषा के साथ पहलवानों से मिलने जा रहा था लेकिन तब तक वो वहां पहुंच गई थी। वहां पर पीटी उषा को मारा गया। अगर वो वहां उनका दर्द सुनने गई थी तो उन्हें मारना चाहिए था क्या? मैं देश से पहलवानों से प्रार्थना करना चाहता हूं कि जो लोग उनके कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं, उनसे ये लोग सावधान रहे। जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा, इन्हें विश्वास रखना चाहिए।


Advertisement