Monday, November 25, 2024

MP/MLA कोर्ट में माफिया मुख्तार की पेशी आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई

लखनऊ। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की आज 2 मामलों में कोर्ट में पेशी होनी है। मऊ के दीवानी न्यायालय के MP/MLA कोर्ट में माफिया मुख़्तार अंसारी के खिलाफ विधायक निधि दुरुपयोग और असलहा लाइसेंस संस्तुति मामले में सुनवाई होनी है। दरअसल पिछले हफ्ते वकीलों के हड़ताल की वजह से दो मामलों में कोर्ट ने आज की तारीख दी थी।

जानिए विधायक निधि मामला

बता दें कि माफिया मुख़्तार अंसारी पर विधायक निधि के दुरुपयोग को लेकर सराय लखंसी थाने में FIR दर्ज किया गया था। मऊ के सदर विधानसभा सीट से जब मुख़्तार अंसारी जब विधायक था तो अपनी विधायक निधि से विद्यालय निर्माण के लिए 25 लाख रुपये दिए थे लेकिन आरोप है कि स्कूल का निर्माण नहीं हो पाया।

असलहा लाइसेंस संस्तुति मामला

इसके अलावा नगर के दक्षिण टोला में असलहा लाइसेंस संस्तुति मामले में FIR दर्ज है। माफिया मुख़्तार ने विधायक रहते हुए अपने लेटर पैड से 6 लोगों को शस्त्र लाइसेंस के लिए संस्तुति की थी। बाद में जब इसकी जांच हुई तो सभी पते फर्जी पाए गए। जिसके बाद इस मामले की FIR दक्षिण टोला थाने में दर्ज कराई गई।

Latest news
Related news