लखनऊ: तहसील क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में चल रहे डंपरों की वजह से 12 गांवों को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल हो गया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सड़क बनाने की मांग की। क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस का निर्माण चल रहा है। इसमें मिट्टी की भराई का काम जोरों पर है। डंपरों […]
लखनऊ: तहसील क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में चल रहे डंपरों की वजह से 12 गांवों को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल हो गया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सड़क बनाने की मांग की। क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस का निर्माण चल रहा है। इसमें मिट्टी की भराई का काम जोरों पर है। डंपरों की आवाजाही से डेलौली, कल्यानपुर, झालाबाग, पूरे अहिरन, पूरे उपरहितन समेत 12 गांवों को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है। आवागमन में परेशानी की वजह से नाराज क्षेत्र के लोगों ने डेलौली पुल पर प्रदर्शन किया।
ग्रामीण धनंजय मौर्य, राजेश पाल, देशराज यादव, राम शंकर मौर्य, दिलीप गुप्ता, चंद्रगुप्त ने बताया कि डंपरों के चलते सड़क बदहाल हो गई है। आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शिकायत के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। प्रदर्शन की जानकारी होने पर एक्सप्रेसवे निर्माण में लगी कंपनी के अधिकारियों ने सड़क मरम्मत करने का आश्वासन दिया, तब ग्रामीण शांत हुए। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि प्रदर्शन की जानकारी नहीं है, लेकिन खराब सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।