लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार की बहू मेनका गांधी (Maneka Gandhi) अभी सुल्तानपुर से सांसद हैं। भाजपा ने उन्हें फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। वह, प्रचार में नुक्कड़ सभाएं तो कर ही रहीं हैं, दरवाजे-दरवाजे जाकर लोगों से व्यक्तिगत रूप से भी मिल रही हैं। पूर्व मंत्री व सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट मेनका गांधी ने बीजेपी द्वारा पुत्र वरुण गांधी को टिकट न देने पर कहा कि वो इसके बिना भी अच्छा कर रहे हैं।
मेनिका- मुझे उनके भविष्य की चिंता नहीं
मुझे उनके भविष्य की चिंता नहीं है। सुल्तानपुर में वरुण के प्रचार न करने पर उन्होंने कहा कि हमने अभी इस पर निर्णय नहीं लिया है। मेनका गांधी ने (पीटीआई) मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी इस बार भी बड़ी जीत दर्ज करेगी और केंद्र में सरकार बनाएगी।
मेनिका गांधी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा
भारतीय जनता पार्टी के 400 पार जाने की संभावना पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा संभव न होता तो ये नारा न दिया जाता। हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं और जनता हमारे साथ है। भाजपा ने पीलीभीत लोकसभा सीट पर इस बार यूपी सरकार के मंत्री जतिन प्रसाद को कैंडिडेट बनाया है। वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है। सुल्तानपुर सीट पर 2019 के चुनाव में मेनका गांधी ने करीब 14 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी।